खाकी से उठा भरोसा: अंगूरीबाग के व्यापारी बने लठैत

Uncategorized

lathiniफर्रुखाबाद: जगह जगह लिखा तो अपे देखा ही होगा की अपने सामना की सुरक्षा स्वयं करे| यह तब लिख दिया जाता है जब जनता की सुरक्षा करने बाला कोई नही होता| यही कुछ इन दिनों अंगूरीबाग में भी चल रहा है| जनता का भरोसा अब शहर कोतवाली पुलिस की कार्य प्रणाली से उठ गया है | जिसके चलते उसने एक नई पहल शुरू कर दी है| व्यापार मण्डल ने अपराधियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली| जिसके चलते उसने मोहल्ले में लाठी बाँट कर पुलिस के मुंह पर तमाचा जरुर जड दिया है|
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की तरफ से यह नई तरह की पहल की गयी है| उन्होंने मोहल्ले की 80 दुकानों पर लाठी वितरित कर यह दिखा दिया की व्यापारी कमजोर नही है| वह अपराधियों से खुद भी लड़ सकता है | योजना के अनुसार यदि दोबारा किसी ने मोहल्ले की तरफ आँख उठा कर देखा तो उस पर सभी व्यापारी चारो तरफ से हमला करेगे|
यह तब हो रहा है जब व्यापरियों ने कल पुलिस की मौजूदगी में फायर कर के अपराधियों को भागते हुए देखा| कांग्रेस नेता डॉ दिनेश अग्निहोत्री ने बताया की अपराधी को अब किसी भी कीमत पर मोहल्ला बर्दास्त नही करेगा| इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है|