फर्रुखाबाद: भारी सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुल गयी जब सेशन हवालात में कैदियों ने शौचालय की बाल्टी के कुंडे से दीवार में नकब लगाने का प्रयास किया| जानकारी होने पर उनकी योजना धरी रह गयी|
फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित सेशन हवालात में कुल 83 कैदी बंद किये गये थे| जिन्हें न्यायलय में पेश करना था| पेशी के दौरान जब जब हवालात के बाहर सिपाही राजेश कुमार आबाज दे रहे थे तो उसे जानकारी हुई की हवालात के अन्दर पीछे की तरफ किसी कैदी ने शौचालय की बाल्टी के कड़े से नकब लगाने का प्रयास किया है| जिससे पुलिस में हडकंप मच गया| जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर कालूराम दोहरे व प्रतिसार निरीक्षक सतीश चन्द्र मौके पर पंहुचे| उन्होने कैदियों के विषय में जानकारी की|
कुल मिलकर पुलिस की लापरवाही का एक और नमूना सामने आया|
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने जेएनआई को बताया की हवालात पुरानी है| तथा उसे बालू से जोड़कर बनाया गया होगा| जल्द मजबूत हवालात बनबाने के आदेश जारी किये जायेगे|
नौ कैदियों पर हो सकती है कार्यवाही
सेशन हवालात काटने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस हवालात में बंद नौ कैदियों पर कार्यवाही कर सकती है| सूत्रों के अनुसार पुलिस धर्मेन्द्र पुत्रसियाराम, सर्वेश पुत्र भूरेलाल, पंजाबी पुत्र चंद्रपाल, शशि पुत्र रामप्रकाश गुप्ता, अबधेश पुत्र बादशाह, मंजीत पुत्र गुरु बक्स, अजय पुत्र ओमकार, नसरुद्दीन पुत्र नन्हे मंसूरी, रोहितास पुत्र राम नरायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है| पुलिस ने उस कैदी का नाम बताने से इंकार किया जिस न एअपने साथियों की करतूत को पुलिस को बताया| सेशन हवालात में तैनात सिपाही राकेश कुमार न बताया की यदि इसका खुलासा किया तो कैदी उसकी हत्या कर सकते है|