सपा की पूर्व विधायक उर्मिला के पुत्र की वियर शाप पर तोड़फोड़

Uncategorized

urmila rajputफर्रुखाबाद: दारू के नशे में धुत डेरी वाले राम खिलाबन के भाई ने सपा नेत्री उर्निला राजपूत के पुत्र पंचशील राजपूत के वियर शांप पर तोड़फोड़ कर दी पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आयी| बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला निवासी उर्मिला राजपूत के पुत्र पंचशील की रेलवे स्टेशन के निकट बियर की दुकान है| जिसपर उनका सेल्स मैंन विनोद निवासी खतराना बैठता है| विनोद के अनुसार रविवार को वह बियर की दुकान पर बैठा था तभी मोहल्ला बाग कुंचा निवासी पहलवान पुत्र विधासागर मिश्रा दारू के नशे में धुत होकर आ गये और डंडे से काउंटर आदि सामान तोड़ डाला| विनोद के अनुसार नकदी भी गायब हो गयी|
जानकारी होने पर रेलवे रोड चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह मौके पर पंहुचे टी पहलवान ने उनके साथ भी अभद्रता की| पुलिस उसे कोतवाली ले आयी| तभीउर्मिला राजपूत अपने समर्थको के साथ कोतवाली आ धमकी कुछ समय बाद खिलौना के पिता देरी वाले बिधा सागर मिश्रा भी अपने समर्थको के साथ कोतवाली पंहुच गये| पुलिस के सामने काफी देर समझौते की बात चलती रही|
वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र ने बताया की दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है| पहलवान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया