बीएसए का छापा, 15 स्कूल बंद और 30 शिक्षक मिले गैरहाजिर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह की छापामार कार्रवाई में पांच ब्लॉकों के 15 स्कूल बंद मिले और 30 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए| अब इन शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक गई है| बीएसए के मुताविक ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती, वेतन रोकने और वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी| कार्रवाई को सम्बंधित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में भी दर्ज करवाया जायेगा|

बीएसए योगराज सिंह ने शुक्रवार को राजेपुर, बढपुर, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज और कायमगंज ब्लॉक के लगभग एक सैकड़ा स्कूलों में छापा मारकर औचक निरीक्षण किया| उन्होंने राजेपुर ब्लॉक में सबसे अधिक लगभग 50 स्कूलों का निरिक्षण किया| यहाँ पर सबसे अधिक स्कूल बंद मिले और कई शिक्षक भी बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर पाए गए| बीएसए ने सुबह 6 बजे अपने आवास से निकलकर 7:10 बजे से स्कूलों का निरिक्षण करना शुरू किया| निरिक्षण की शुरुआत राजेपुर ब्लॉक से की गई| जहाँ सबसे अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले और साथ ही शिक्षकों के नहीं पहुँचने से स्कूल भी बंद पाए गए| राजेपुर के बाद उन्होंने बढपुर, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज, कायमगंज ब्लॉक के भी कई स्कूलों का निरिक्षण किया| पूरी कार्रवाई में सभी ब्लॉकों में 15 स्कूल बंद मिले जबकि 30 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए|

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने बताया कि बंद मिले स्कूलों और गैरहाजिर पाए गए शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर ली गई| बंद स्कूलों और गैर हाजिर शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी| ऐसे शिक्षकों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज करवाया जायेगा| जिससे शिक्षकों को सही सजा मिल सके| उन्होंने बताया कि कई ऐसे स्कूलों के भी शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं जिनका वह पूर्व में निरिक्षण कर चुके हैं| ऐसे शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|