पॉलीटेक्निक और आइटीआइ में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

Uncategorized

vishwakarma pouja5फर्रुखाबाद: भगवान विश्वकर्मा की जयंती शहर के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों में बुधवार को धूमधाम के साथ मनाई गई| राजकीय पॉलीटेक्निक और आइटीआइ में आयोजित हुए विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रमों में छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया| छात्रों ने प्रशिक्षण उपकरणों और मशीनों की साफ सफाई की और उनको फूल पत्तियों से सजाकर सुगन्धित अगरबत्ती और धूपबत्ती से पूजा की|

vishwakarma pouja3राजकीय पॉलीटेक्निक बेवर रोड भोलेपुर में सामूहिक हवन का आयोजन किया गया| वर्कशॉप में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं व पॉलीटेक्निक के अनुदेशकों और कर्मचारियों ने भाग लिया| इस दौरान छात्रों ने अपने सभी साथियों और अनुदेशकों का अक्षत रोली से तिलक किया| हवन के उपरांत छात्रों ने मशीनों का पूजन किया| सबसे अंत में प्रसाद वितरित किया गया|vishwakarma pouja2 इस दौरान कार्यशाला अनुदेशक रामजीवन व रामनंदन, कम्प्यूटर अनुदेशक अजय कुमार, मैकेनिकल की व्याख्याता शालिनी पाण्डेय, अमर सिंह, प्रयोगशाला सहायक एनडी दिवाकर, गेस्ट ट्रेनर संतोष कुमार और रामप्रकाश आदि मौजूद रहे|

vishwakarma pouja4राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क पर सभी अलग अलग ट्रेडों के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रम आयोजित हुए| आइटीआइ की छत्राओं ने परिसर को सुन्दर रंगोली बनाकर सजाया| वहीँ छात्रों ने मशीनो पर लगी धूल मिटटी को अच्छी तरह से साफ कर उनकी पूजा की| बाद में फिटर ट्रेड में सामूहिक हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ| इस कार्यक्रम में आइटीआइ के प्रधानाचार्य राजेश राम व फोरमैन आराम सिंह सहित सभी अनुदेशकों व छात्र/छात्राओं ने भाग लिया| vishwakarma pouja1