डाक्टरों व कर्मचारियों को सोता देख तीमारदारो ने की लोहिया में तोड़फोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आपात कालीन कक्ष में सुबह सो रहे डाक्टर व कर्मचारियों को जगाने के बाद भी जब वह नही उठे तो मरीज के तीमारदारो ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी| अस्पताल कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही ममाले को रफादफा कर दिया|
मंगलवार सुबह तकरीवन 5 बजे एक युवक का उपचार करने के लिए कुछ लोग लोहिया अस्पताल में पंहुचे| लेकिन मौके पर कोई भी डाक्टर नही मिला| जिससे मरीज के तीमारदार भडक गये और उन्होंने डाक्टर व कर्मचारियों को उठाना चाहा तो वह नही उठे जिस पर तीमारदार भडक गये और उन्होंने अस्पताल के दरवाजो के शीशे तोड़डाले और फरार हो गये| अस्पताल कर्मचरियों ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी|