फर्रुखाबाद: मिर्जापुर (शाहजहांपुर)। 31 अगस्त को दिनदहाड़े मिर्जापुर थाने के पास फर्रुखाबाद के सर्राफ दीपक वर्मा से बाइक सवार बदमाशों द्वारा 12 लाख के जेवरों की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने पांच बदमाशों को सोने के दो सौ ग्राम जेवरों, दो बाइकों व तमंचों समेत अरेस्ट किया है। चार बदमाश फरार बताए गए हैं। नगर के एक सराफ का नाम षड़यंत्रकर्ता के रूप में सामने आया है।
बता दें कि फर्रुखाबाद जिले के थाना मऊ दरवाजा अंतर्गत बजरिया सालिगपुर निवासी दीपक वर्मा सोने चांदी के आभूषण आर्डर पर बनाने का काम करते हैं और वह हर रविवार को मिर्जापुर में जेवरों की सप्लाई करने आते थे। 31 अगस्त को मैजिक में बैठकर वापस जाते समय मिर्जापुर थाने के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उनसे करीब 12 लाख रुपये मूल्य के जेवर लूट लिए थे।
पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार लिया। इनके पास से सोने के दो सौ ग्राम जेवर, दो तमंचे, डिस्कवर व होडा बाइक बरामद हुई। इन बदमाशों ने जलालाबाद समेत कई अन्य स्थानों पर भी लूटें करना कबूल किया। पकड़े गए बदमाशों में शमशाबाद फर्रुखाबाद के गांव बेले बरई का रजनेश, मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद के ग्राम शिकारपुर का दिनेश, बहरिया मिर्जापुर का गौरव, शरीफपुर छिछनी मिर्जापुर का विक्रम सिंह उर्फ विक्की तथा अफतियापुर जलालाबाद का विमलेश उर्फ अंग्रेज है।
पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के नाम सोनू व आसरे औरंगाबाद मिर्जापुर, मोहन ड्राईवर पहाड़पुर मिर्जापुर तथा रोहित हथकर नगला मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद बताए। पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाशों ने बताया कि दीपक वर्मा को लूटने का षड़यंत्र मिर्जापुर के सराफ छट्टम ने तैयार किया था। पुलिस छट्टम पर लगे आरोपों की जांच कर रही है।