बिस्मिला खान की शहनाई चोरी, बेटे पर शक!

Uncategorized

bisवाराणसी: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिला खान की शहनाई उनके घर से ही चोरी हो गई है। खास बात ये है कि बिस्मिला खान के छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई पर शहनाई चोरी करने का आरोप लगाया है। बिस्मिला खान के छोटे बेटे नाजिम हुसैन ने ही चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। यहां तक उनके परिवार ने सीबीआई जांच की मांग भी कर डाली है।

गौरतलब है कि 31 अगस्त 2008 को बिस्मिला खान का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी शहनाई घर के एक कमरे में रखी थी। ये कमरा बंद रहता था, चोरी का पता तब चला जब किसी काम के लिए वो कमरा खोला गया। उस्ताद बिस्मिला को इस शहनाई से बेहद लगाव था यहां तक कि जब वो सोते थे तब भी इसे साथ रखते थे।