तीन दिन से लापता युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली

Uncategorized

fanshiफर्रुखाबाद:(कम्पिल) बीते तीन दिन से घर से लापता युवक की लाश आम के पेड़ पर लटकी हुई मिली| सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया निवासी अरबिन्द पुत्र प्रेमराज बीते एक सितम्बर को प्रसब कराने के लिए कायमगंज अस्पताल ले गया था| जंहा उसका साले पितौरा निवासी सुग्रीव के साथ कुछ कुछ कहा सुनी ही गयी थी| सुग्रीव अपनी बहिन को प्रसव कराने हेतु फर्रुखाबाद ले गया। जहां उसने एक पुत्री को जन्म दिया। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद अरविन्द की पत्नी सूरजा देवी अपने मायके चली गई। उसी दिन एक सितम्बर से ही अरबिंद कही गायब हो गया| परिजनों के काफी तलाश के बाद भी उसका कंही कोई भी पता नही चला|
बुधवार को ग्राम प्रधान श्यामसिंह को सूचना मिली कि अरबिन्द का शव रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आम के पेड़ से लटक रहा है। प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पंहुची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी अरबिन्द की माँ विमला देवी तथा पिता प्रेमराज घटनास्थल पर आरोप लगा रहे थे कि मेरे पुत्र की हत्या उसके ससुराल वालों ने करने के बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया है। अरबिंद का शव पेड़ से उसकी ही शैर्ट से लटक रहा था| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |