फर्रुखाबाद: बीते तकरीवन दो वर्ष से नगर क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल को पुलिस ने उसके ही घर के आस पास घेर लिया| चारो तरफ से घिरे कल्लू को जब कोई रास्ता नही मिला तो घबराकर उसने खुद को कनपटी पर गोली मार कर मौत के घाट उतार लिया| पुलिस को उसके पास एक तमंचा व 6 कारतूस बरामद हुए है| उसके शव को लोहिया अस्पताल में रखा गया है| मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी रामसेवक पाल के हिस्ट्रीशीटर पुत्र कल्लू पाल ने अपने घर के बाहर गोली मारकर आत्महत्या कर ली| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्लू को पुलिस ने सादे कपड़ो में घेर लिया था| कोई रास्ता न देख कल्लू ने गोली मार ली उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| उसका शव घर के बाहर मुंह के बल पड़ा था| पास में ही तमंचा भी पड़ा था| तेज आवाज सुनकर आस पड़ोसीयो ने देखा तो कल्लू की मौत हो चुकी थी |
कल्लू पाल के पिता राम सेवक की मौत तकरीवन पांच साल पहले ही हो गयी थी| उनके ही कुछ समय के बाद उसकी माँ की भी मौत हो गयी| कल्लू के पिता अपने समय में आरा मशीन चलाने का कार्य करते थे इसके साथ ही वह दूध देरी का व्यापार भी करते थे| लेकिन उनकी मौत के बाद सब कुछ तहस-नहस हो गया| कल्लू चार भाई था जिसमे अब सम्पत्ति का बटवारा हो गया था कल्लू के बड़े भाई विक्की, पप्पू, सुनील व कल्लू में मकान का बटवारा हो गया था| उसके भाई विक्की, पप्पू व सुनील दिल्ली में इस समय नौकरी कर रहे है| कल्लू ने अपने हिस्से के मकान में किरायेदार रख रखे थे| घटना के बाद सभी किराये दार ताला डाल कर खिसक गये| वही मौके पर मिले एक किरायेदार रिंकू निवासी सांडी हरदोई ने बताया कि उसकी गोली चलने की आवाज पर जब वह घर से बाहर निकला तो कल्लू की लाश गली में पड़ी थी और उसके खून निकल रहा था|
वही कल्लू के पड़ोसी की पुत्री शिखा ने बताया की कल्लू एक बाइक पर सबार होकर आया उस पर तीन लडके बैठे थे| कल्लू को उन्होंने जल्द बाजी में मकान के बाहर उतार दिया और कहा कि तुम कोई गलत काम मत करना पुलिस तुम्हारा कुछ नही करेगी| जैसे ही बाइक सबार युवक गये तो कल्लू ने जल्द बाजी में खुद को गोली मार कर मार ली| हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल के आतंक का अंत हो गया|
लेकिन कल्लू की मौत अपने पीछे कई सवाल जरुर छोड़ गयी| आखिर मोटर साईकिल सबार युवक कौन थे जो कल्लू को छोड़कर गए थे|? कौन सी परेशानी की बात कह रहे थे| कई अनसुलझे सबाल अपने पीछे छोड़ गया शातिर कल्लू पाल|
सीओ सिटी बाई पी सिंह ने बताया की कल्लू ने आत्महत्या की है| श्री सिंह ने बताया कि आत्महत्या के पीछे वजह का जानने का प्रयास किया जा रहा है|