टेलीफोन के खम्बो को सड़क से हटाने को व्यापार मण्डल लामबंद

Uncategorized

PUNNI SHUKLAA copyफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर अप्रयोजित ढंग से लगे टेलीफोन के खम्भों को हटाने के लिए व्यापर मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से भेट कर समास्या रखी|
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान से मुलाकत की और उसके सामने ही कहा की मुख्य मार्गो पर अप्रायोजित तरीके से लगे टेलीफोन के खम्भे को हटाये जाने की मांग की| वही कहा की फर्रुखाबाद-कन्नौज जनपद में 10-15 बीटीसी बन्द कर दी गयी है| फर्रुखाबाद रेलवे रोड, लोहाई रोड, घुमना बाजार, भोलेपुर, चौक पर बीएसएनएल के सिंग्नल की गम्भीर समस्या है जिसे ठीक किया जाये|
लैण्ड लाइन टेलीफोनो द्वारा कोई ठोस कदम प्रबन्धक की तरफ से नही उठाया गया| वही निसाई दूरभाष केन्द्रो पर असामजिक तत्वों द्वारा कई बार छति पंहुचायी गयी|
इस दौर्फान बंटी सरदार, मनोज मिश्रा, रिजवान ताज, विकास दुबे, पुन्नी शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे|