बबना कांड: तत्कालीन एसओ मोहम्मद अब्बास सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित

Uncategorized

digफर्रुखाबाद : बबना कांड में तत्कालीन थानाध्यक्ष, हल्का इंचार्ज व बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। गांव में खुली पुलिस चौकी पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। दो पक्षों में जंग का कारण बने टावर को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बबना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या का बदला लेने के लिए हुए तिहरे हत्याकांड की जांच के लिए गुरुवार शाम से डेरा डाले डीआईजी आरके चतुर्वेदी ने शुक्रवार को डीएम के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने घटना में पुलिस की मिलीभगत से तो इनकार किया, लेकिन लापरवाही उजागर होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि तत्कालीन एसओ मोहम्मद अब्बास, हलका इंचार्ज रामसेवक वर्मा और संबंधित बीट इंचार्ज दो सिपाही सौदान सिंह व मोहम्मद हारून को निलंबित कर कर दिया गया है। बबना में पुलिस चौकी खोलकर चार सिपाही तैनात कर दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त एक दरोगा की तैनाती नवाबगंज थाने से की जाएगी। घटना का कारण बने बबना स्थित बीएसएनएल के टावर को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसओ नवाबगंज अनूप तिवारी ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर बबना चौकी पर दीवान विशेश्वर दयाल व कांस्टेबिल राजेंद्र सिंह, शिवकुमार, सूरज सिंह और अरविंद सिंह को तैनात किया गया है।