भ्रष्टाचार में लिप्त जिला प्रशासन की लापरवाही से खूनी साबित हो रहा है मोबाइल टावर का धंधा

Uncategorized

Mobile towerफर्रुखाबाद: बड़े बड़े ईमानदार से दिखने वाले प्रशासनिक अधिकारी चंद रिश्वत की लालच में अपराध को बढ़ावा देने में सहायक बन रहे है| जिला पूर्ती कार्यालय की निगरानी में चलने वाला मिटटी के तेल की आपूर्ति का बड़ा काला कारोबार अभी और भी जाने ले सकता है| दरअसल में आम जनता के लिए आने वाला मिटटी का तेल की कालाबाजारी करके अवैध रूप से डीजल में तब्दील करके मोबाइल टावर पर सप्लाई हो रहा है| इसीलिए मोबाइल टावर पर चौकीदारी के काम को लेने के लिए बड़े बड़े माफिया और सफेदफोश मरने मारने पर उतारू है| इस कारोबार में लाखो रुपये महीने की अवैध कमाई के चलते कोई इसे बंद करने का कोई कदम नहीं उठा रहा है|

बीते दिनों हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुंवरपाल की हत्या के पीछे भी मोबाइल टावर पर कब्ज़ा करना था| इसी हत्या के बदले में बुधवार को तीन और को मौत के घाट उतार दिया गया| बताया जा रहा है कि जिले में मिटटी के तेल से डीजल बनाने के कारोबार पर जिला आपूर्ति कार्यालय के अफसर बाबुओं से लेकर स्थानीय थानो का भी हिस्सा होता है| ऊपरी कमाई के चक्कर की वजह से मामला हत्या जैसे संगीन अपराध तक जा पंहुचा है और अफसर है कि मूल जड़ को ख़त्म करने का कोई प्रयास नहीं कर रहे है| ऐसा लगता है कि पूरी सरकार ही इस काले कारोबार में हिस्सेदारी बनाये हुए है|

टावरो के तेल का चलता अवैध धन्धा

नवाबगंज इलाके में वोडाफोन की सेवा 4 दिन से ध्वस्थः-
ब्लाक नवावगज के गाव कुरार मे वोङाफोन कम्पनी का टावर लगा है।इस टावर पर तीन कम्पनी आइडिया,एयरटेल,यूनीनार भी लगाया गया है। तीनो कम्पनी तेल, जमीन किराया, गार्ड आदि का खर्चा वहन करती है। इन तीनो कम्पनी की छतरी वोङाफोन के टावर पर लगाई गयी है। जो चार दिन से बन्द चल रहा है। जिसका तेल 40 रुपये प्रति ली बेचा जा रहा है। जिससे ग्राहको को परेशानी का सामना करना पङ रहा है। टावर की कमाई के चक्कर मे ग्राम नौली के पूर्व जिला पचायत सदस्य कुवरपाल की हत्या 40 दिन पूर्व हो चुकी है। कुरार, पिलखना के टावरो के डीजल का अवैध धन्धा चल रहा है। टावरो पर धडल्ले से कमाई हो रही है। जो मोबाइल कम्पनी करवा रही है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]