24 साल से नहीं छप रहे 1 रुपए के नोट

Uncategorized

one-rupee_12_08_2014नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बताया कि 24 साल से एक रुपए के नोट नहीं छप रहे हैं। हालांकि वैध मुद्रा के रूप में जारी होने की वजह से ये नोट चलन में हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में मंगलवार को हुए प्रश्नकाल के दौरान बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक 50 पैसे, एक रुपए, दो रुपए, 5 रुपए और 10 रुपए के अंकित मूल्य के सिक्के जारी करता है। एक रुपए के नोट की छपाई 1990 से बंद है लेकिन इनका चलन अभी भी है।
जेटली ने यह भी बताया कि बैंकों को सिक्का विक्रय करने वाली मशीनें लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है। इन मशीनों के लिए रिजर्व बैंक पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करता है। इसके साथ ही, वित्त मंत्री ने परवेज हाशमी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मिली सूचना के अनुसार, मार्च 2013 की एक रिपोर्ट को देखते हुए 84.727 अरब सिक्के चलन में हैं।