15 अगस्त पर चुनौती:कारगिल पेट्रोल पर सेल्समैन को बंधक बनाकर चार लाख 72 हजार लूटे

Uncategorized

LUUT 5फर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद) 15 अगस्त को महज तीन दिन बचे है| सभी जगह तैयारी चल रही है| वही बदमाशो ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की घटना कर दे दिया| कारगिल पेट्रोल पंप के कार्यालय में लेटे सेल्समैन को बंधक बनाकर बदमाशों ने 4.72 लाख रुपये लूट लूट लिये। गनमैन व अन्य कर्मचारी कार्यालय की छत पर लेटे रहे। पुलिस ने सेल्समैन का डाक्टरी परीक्षण कराया। एएसपी व सीओ ने मौके पर पहुंच जांच की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया।
कस्बा से एक किलोमीटर दूर इटावा बरेली हाइवे पर स्थित शहीद कारगिल पेट्रोल पंप के कर्मचारी गांव धूरीहार निवासी पुष्पेंद्र, रोहिला निवासी गनमैन उमेश चंद्र व भूरे रविवार रात कार्यालय की छत पर लेटे थे। जहानगंज के गांव नगला बिज्जी निवासी सेल्समैन पंकज ताला लगाकर कार्यालय के अंदर लेटे थे। चैनल की चाबी मेज पर रखी थी। सोमवार प्रात: जब छत पर लेटे तीनों कर्मचारी नीचे उतरे तो देखा कि पंकज के हाथ बंधे थे। चैनल खुला पड़ा था। कार्यालय में 10-10 के नोट बिखरे थे और गोलक खुली हुई थी। कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
प्रभारी निरीक्षक वीके यादव ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पंकज ने नशे की हालत में बताया कि रविवार भोर बदमाशों ने मुंह में कपड़ा ठूंस उसके हाथ-पैर बांध दिये और गोलक में रखे 4 लाख 72 हजार रुपये लूटकर ले गये। पुलिस ने पंकज को प्राइवेट डाक्टर को दिखाने के बाद उसका सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण कराया। चिकित्सीय रिपोर्ट में हाथ बांधने या शरीर पर अन्य कोई चोट-खरोंच की पुष्टि नहीं हुई।
प्रभारी निरीक्षक वीके यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिकिन मिथलेश कुमारी के पुत्र राजन यादव की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध 4 लाख 72 हजार रुपये लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया, सीओ कायमगंज एके रावत, फारेंसिक टीम व स्वाट टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन और पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस कर्मचारियों को कोतवाली बुला लायी। स्वाट टीम ने कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस को चैनल गेट का ताला नजदीक ही झाड़ियों में पड़ा मिला।