फर्रूखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत ने जनपद के पुलिस कप्तान पर सपा विधायक के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है| श्री राजपूत ने कहा कि जल्द ही रणनीति बनाकर पुलिस के अत्याचार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा| मुकेश राजपूत अपने निवास पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे| उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से मिलकर आनंद बिहार एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने, कालिंदी में एसी व साधारण कोच बढ़ाने व आगरा तक सुबह एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने कहा कि अब पानी सर से उपर निकलने लगा है। पुलिस निरंतर पार्टी कार्यताओं के साथ उत्पीडन कर रही है। शिकायत करने के बाबजूद थाना प्रभारी पीडित को न्याय दिलाने के बजाये उसके खिलाफ ही झूठी कार्रवाई कर रहे है। एसपी सपा के दबाब में कार्य करने की स्थति में नही है।
यहां न्याय न मिलने पर डीआईजी व राज्यपाल से शिकायत की जायेगी। तब भी न्याय न मिलने पर जबदरस्त आंदोलन किया जायेगा।
श्री कटियार ने बताया कि थाना जहानगंज पुलिस ने दानमंडी निवासी की हत्या के मामले में गिरफ्तारी नही की। और जब पीडित लोगो ने न्याय पाने के लिये कचहरी के बाहर धरना दिया तो पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों के विरूद्ध ही मुकद्दमा दर्ज कर दिया। जिलामहामंत्री
विमल कटियार ने आरोप लगाया कि जब ग्रामीण धरना दे रहे थे तब कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कार्यताओ को न्याय दिलाने के लिये जेल जाने के लिये भी तैयार है। लेकिन कार्यकताओं पर आच नही आने देगे। एसपी से शिकायत करने के बाबजूद समस्याओ में सुधार नही हुआ है। पता नही कि एसओ एसपी की बात नही मानते या एसपी एसओ से कुछ कहते ही नही है। श्री राजपूत ने आरोप लगाया कि थाना नबाबगंज के ग्राम कुतबद्दीन निवासी राजीव यादव व संजीव यादव आये दिन भाजपा समर्थक गांव नगला दमू के ग्रामीणो के साथ मारीपट कर फायरिंग करते है। एसओ से शिकायत करने पर पुलिस ने अनिल गंगवार को तमंचा लगाकर बंद कर दिया। सपा समर्थक राजीव व संजीव ने गांव के सुनील राठौर की पकड़ करवाई और 3.60 लाख रूपये फिरौती बसूल कर छुडवा दिया। श्री राजपूत ने आरोप लगाया कि पुलिस सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के दबाब में भाजपा कार्यताओं का उत्पीडन कर रही है। सपा विधायक के संरक्षण में सपाई गुंडे खुलेआम लूट पाट कर रहे है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]