फर्रुखाबाद : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को दो नर्सिग होम व तीन झोला छाप डाक्टरों के क्लिनिक पर छापा मारा। मिली अनियमितताओं के आधार पर सभी को नोटिस जारी कर दिये गये हैं। विगत सप्ताह भी छापे मारी के बाद गायत्री व सत्यम नर्सिग होम को नोटिस जारी किये गये थे।
जिलाधिकारी एनकेएस चौहान के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजवीर सिंह ने जसमई दरवाजा क्षेत्र में स्थित प्रतीक्षा मेमोरियल नर्सिग होम व महालक्ष्मी नर्सिग होम पर छापा मारा। इस दौरान चिकित्सक गायब मिले और वहां मौजूद कर्मचारी कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। ओटी और वार्ड में गंदगी के अलावा बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था भी नहीं मिली।इसके अलावा इसी क्षेत्र के झोलाछाप सुरेश चंद्र, संतोष कुमार यादव व रामकुमार के क्लिनिक पर छापे मारे। इनमें से कोई भी चिकित्सा व्यवसाय की योग्यता संबंधी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।
एसीएमओ ने बताया कि सभी को नोटिस जारी कर मिली कमियों व अनियमितताओं के विषय में तीन दिन में अभिलेख व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में गायत्री नर्सिग होम व सत्यम नर्सिग होम को भी नोटिस जारी किए गये थे। उनका जवाब अभी नहीं आया है।