31 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले,योगराज सिंह फर्रुखाबाद के बीएसए बने

Uncategorized

BSA OFFCEफर्रुखाबाद: काफी दिनों ने खाली चल रही बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर योगराज सिंह की तैनाती की गयी है| वर्तमान मेंबीएसए का चार्ज प्रभारी के रूप में भगवत पटेल देख रहे थे| श्री सिंह का राजकीय इंटर कालेज शाहजहॉपुर से बीएसए फर्रूखाबाद के रूप में किया गया है| देखे सभी अधिकारियो के तबादले की सूची……………..
1-श्री प्रताप नरायन सिंह बी0एस0ए0 – बागपत से बाराबंकी
2-श्री राजेन्‍द्र सिंह बी0एस0ए0 बाराबंकी से विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान
3-श्री रामपाल सिंह वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट कानपुर देहात से बी0एस0ए0 सन्‍त कबीर नगर
4-श्री रामसिंह बी0एस0ए0 सन्‍तकबीरनगर से जी0आई0सी0 बलिया।
5-श्री राकेश कुमार सिंह, डायट मिर्जापुर से बी0एस0ए0 मऊ।
6- श्री राजेश कुमार श्रीवास, डायट सीतापुर से बीएसए औरैया।
7-श्री बेदराम सिंह बी0एस0ए0 औरैया से बिजनौर।
8-श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव, बीएसए विजनौर से डायट बाराबंकी।
9-श्री मनोज कुमार मिश्रा, जी0आई0सी0बस्‍ती से बीएसए दवरिया।
10-श्री धीरेन्‍द्र नाथ सिंह, जी0आई0सी0लखनऊ से बी0एस0ए0 मिर्जापुर।
11-श्री रमेश यादव, जी0आई0सी0 वाराणसी से बीएसए0 सुल्‍तानपुर।
12-श्री परमहंस यादव बी0एस0ए0 जौनपुर।
13-श्री योगराज सिंह जी0आई0सी0 शाहजहॉपुर से बीएसए फर्रूखाबाद।
14-श्री मनोज कुमार वर्मा, बीएसए शाहजहॉपुर से डायट औरैया।
15-श्री राजेश कुमार वर्मा, बाध्‍य सूची से बीएसए शाहजहापुर।
16-श्री जयप्रकाश, बीएसए महाराजगंज से डायट गोरखपुर।
17-श्री रमाकान्‍त डायट से बीएसए महाराजगंज।
18-श्री ओ0पी0त्रिपाठी जी0आई0सी0 बाराबंकी से बीएसए फतेहपुर।
19-डॉ0 महेन्‍द्र प्रताप सिंह बाध्‍य प्रतीक्षा से बीएसए बागपत।
20-श्री प्रवीणमणि त्रिपाठी निदेशालय से बीएसए लखनऊ।
21-श्री सर्वदानन्‍द बीएसए लखऊ से डायट उन्‍नाव।
22-श्री ब्रजेश मिश्रा, डायट रायबरेली से बीएसए हरदोई।
23-श्री श्‍याम प्रकाश यादव बीएसए मथुरा से डायट आगरा।
24-श्री वीरपाल सिंह यादव बाध्‍य प्रतीक्षा से बी0एस0ए0 मथुरा।
25-श्री जय सिंह बी0एस0ए0 प्रतापगढ़ से बी0एस0ए0 बलरामपुर।
26-श्री कान्‍त सिंह बीएस0ए0 गोण्‍डा से जी0आई0सी0 बस्‍ती।
27-श्री फतेह बहादुर सिंह जी0आई0सी0 कानपुर नगर से बीएसए गोण्‍डा।
28-श्री शेख तज्‍जमुल हुसैन डायट सोन्भ्रद्र से बीएसए प्रतापगढ़।
29-श्री अशोक कुमार सिंह बीएसए गौतमबुद्नगर से विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान।
30-श्री रामेश्‍वर प्रसाद पाल एडी गोरखपुर से वैयक्तिक सहायक निदेशालय।
31-श्री एम0पी0सिंह मध्‍यान्‍ह भोजन योजना लखनऊ से डायट वस्‍ती।

योगेंद्र कुमार सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक फैजाबाद, विजय प्रकाश सिंह को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़, गिरिजेश कुमार चौधरी को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आगरा/अलीगढ़ और जीवेन्‍द्र सिंह ऐरी को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी/चित्रकूट बनाया गया है। इसी तरह रमेश कुमार तिवारी को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक इलाहाबाद, विनोद शर्मा को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गोरखपुर/बस्ती व सतीश कुमार को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर में तैनाती मिली है। वहीं कमलेश बाबू को उप प्राचार्य डायट कौशांबी, अशोक कुमार को प्रभारी उप प्राचार्य डायट महाराजगंज, सत्य नारायण को प्रभारी उप प्राचार्य डायट कुशीनगर, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया को प्रभारी उप प्राचार्य डायट कन्नौज, गंगा सिंह को प्रभारी उप प्राचार्य डायट बांदा, निशा अस्थाना को प्रभारी उप प्राचार्य डायट गाजियाबाद, संजय कुमार रस्तोगी को प्रभारी उप प्राचार्य डायट आजमगढ़, अरविंद कुमार द्विवेदी को प्रभारी उप प्राचार्य डायट मैनपुरी व मुनेश कुमार को प्रभारी उप प्राचार्य डायट बलिया में तबादला किया गया है।