बलात्कार का आरोपी पेश इमाम गया जेल

Uncategorized

HAFIJ copyफर्रुखाबाद:(कमालगंज ) बीते दिन मस्जिद के पेश इमाम नापने एक साथी की मदद से एक युवती को पकड़ कर उसके कपड़े फाड़े थे और उसके साथ बलात्कार कर दिया था| मौके पर पकड़े गये इमाम को पुलिस ने गुरूवार को जेल भेज दिया| दुसरे के आरोपी को बचाने के लिए महिलाओ न थाना घेर लिया|
बीते दिन कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर नगला निवासी एक युवती पडोस की दूकान पर सर दर्द की दवा लेने गयी थी| दुकान मस्जिद के बिल्कुल निकट है| युवती को देखकर पहले से ही मस्जिद की सीढियों पर बैठा इमाम इत्खार का साथी राहुल अली बैठा था| युवती का आरोप है की राहुल ने उसे मस्जिद के अन्दर चलने के लिए कहा और जब वह मस्जिद के पास बने इमाम के कमरे में ले गया| जंहा पहले से ही मस्जिद के पेश इमाम इत्खार बैठा था उसने कमरे की कुंडी अन्दर से बंद कर ली| युवती के कपड़े फाड़े गये औरत दोनों ने युवती के साथ बलात्कार किया|
मामले की भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो परिजन मौके पर पंहुचे और इमाम व उसके साथी राहुल अली को अपना मुंह काला करते पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुचे दरोगा कुलदीप दीक्षित आरोपी इत्खार को पकड लिया| वही उसका दोस्त राहुल फरार होने में कामयाब हो गया है|
पकड़े गये पेश इमाम को पुलिस न मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया| वही दुसरे आरोपी राहुल को पुलिस तलाश कर रही है लेकिन आरोप का कही सुराग नही लगा|