कानपुर ज्योति मर्डर केस: गर्लफ्रेंड के लिए पीयूष ने कराई हत्या

Uncategorized

kanpur_murder_30714_338x225कानपुर:पुलिस ने कानपुर का ज्योति मर्डर केस सुलझाने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि ज्योति की हत्या उसके पति पीयूष समदसानी ने ही करवाई है। पुलिस के मुताबिक पीयूष ने अपने पुराने ड्राइवर अवधेश की मदद से अपनी पत्नी ज्योति की हत्या करवाई। आज पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हत्या के आरोपी पीयूष को मीडिया के सामने पेश किया।
पीयूष ने सबके सामने कबूल किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या करवाई है। पुलिस की जांच के बारे में बताते हुए कानपुर के आईजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि वारदात वाली रात होटल के सीसीटीवी फुटेज से पीयूष के खिलाफ अहम सुराग मिले। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पीयूष टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस के मुताबिक पीयूष ने ड्राइवर को कत्ल के कुछ दिन पहले ही नौकरी पर रखा था। इसी नौकर को पहले उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन पीयूष ने उसे फिर से नौकरी पर रख लिया। ड्राइवर कानपुर के काकादेव इलाके का रहने वाला है। कत्ल के बाद से ही ड्राइवर घर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि रविवार को ज्योति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर कल ज्योति के पति पीयूष को हिरासत में लिया था। पुलिस ने पीयूष और उसकी महिला मित्र से कल घंटों पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पहले दोनों से अलग अलग पूछताछ की। फिर दोनों को साथ बिठाकर भी पूछताछ की गई।