करंट लगने से सात लाख की एक दर्जन भैसे मरी, लगाया जाम

Uncategorized

animalफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बुधबार को सोता में पानी पीने गयी एक दर्जन भैसे मौत के मुंह में चली गयी| आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया| मौके पर पंहुचे अधिकारियो ने समझाबुझा कर शांत कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर के कुछ लोग भैसो को सोता नाला में पानी पिला रहे थे।उसी समय सोता में करंट आ गया| करंट लगने से पानी पी रही एक दर्जन भैसे मर गयी| घटना सुबह तकरीवन आठ बजे की बतायी गयी है| करंट लगने से विजली के करंट से सूरज यादव, विनोद, बबलू, रनवीर, दलवीर की भैसे थी| मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साये परिजनों ने बस स्टेशन के निकट जाम लगा दिया।मौके पर पंहुचे अधिकारियो ने समझाबुझा कर जाम खुलबाया| नाले के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है। जिसके पोल का सपोटर पानी में ढूब गया है जिसका करंट पानी में फैल गया था। भैसो की कीमत लगभग सात लाख रुपये बतायी गयी है|