लखनऊ गैंगरेप: अब CBI के हवाले जांच

Uncategorized

akhilesh yadavलखनऊ: 16 जुलाई की रात लखनऊ से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहनलालगंज में हुई दरिंदगी की जांच में यूपी पुलिस एक बार फिर नाकारी साबित हुई है। रोजाना मीडिया के जरिए हो रहे नए खुलासों से खफा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह गैंगरेप कांड की जांच आखिरकार सीबीआई को सौंप दी। डीजीपी एएल बनर्जी और प्रमुख सचिव गृह नीरज गुप्ता को बुलाकर सीएम अखिलेश ने फटकार लगाई और जांच को पूरी ईमानदारी से कराने के आदेश दिए।

दोनों पक्षों ने की थी मांग
ऐसे हाईप्रोफाइल मामले कम ही देखने को मिलते हैं, जिसमें दोनों ही पक्षों की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई हो।

लखनऊ गैंगरेप कांड में पुलिस की लीपापोती और किसी खास शख्स को बचाने के चक्कर में मनगढ़ंत कहानी से खफा पीड़ित और आरोपी दोनों ही परिवारों ने सीएम से सीबीआई जांच की मांग की थी।

यूपी पुलिस भी अपनी ‌एक बात पर कायम रहने में बुरी तरह नाकाम साबित रही। शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री को यह फैसला लेना पड़ा।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]