दरोगा ने नगर में चोरियों के लिए आईपीएस को ठहराया जिम्मेदार, भेजा नोटिस

Uncategorized

NOTICE TO IPS AMITABHडेस्क: पुलिस इन्स्पेक्टर गोमतीनगर, लखनऊ ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को एक नोटिस भेज कर उन्हें इलाकों में हो रही चोरियों के लिए जिम्मेदार बताया है| भेजी नोटिस में इन्स्पेक्टर ने कहा कि 26 जुलाई को उनके मकान को चेक किया गया तो पाया गया कि श्री ठाकुर “मकान को ताला बंद करके असुरक्षित छोड़ कर चले जाते हैं जिससे आये दिन अपराधियों द्वारा किसी भी समय मकान का ताला तोड़ कर चोरियां की जा रही हैं.”

अतः उन्होंने अमिताभ को सचेत किया कि बढती हुई अपराधिक घटनाओं को देखते हुए वे अपने मकान की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और पुलिस का सहयोग करें. सहयोग के रूप में सीसीटीवी कैमरा और मोहल्ले में प्राइवेट सेक्युरिटी गार्ड सुरक्षा के आदेश शामिल हैं.

इन्स्पेक्टर ने चेताया कि यदि वे पुलिस के कार्य में सहयोग नहीं करेंगे और उनके मकान में चोरी होगी तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं अमिताभ की होगी.

अमिताभ ने इसे स्थानीय पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों से विमुख हो कर अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालने का प्रयास बताते हुए एसएसपी लखनऊ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की नोटिस के माध्यम से स्वयं अपराधियों से सांठ-गांठ कर अपराध करवाने की भी सम्भावना बन सकती है, अतः इस प्रकार की गैर-ज़िम्मेदारान नोटिस पर तत्काल रोक लगाई जाये.

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]