फर्रुखाबाद:: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निरंतर पुनरीक्षण अभियान फिर से शुरू होगा। अगस्त में युवाओं के वोट एक जनवरी 2015 के आधार पर बनाए जाएंगे। इस संबंध में अफसरों की एक बैठक 30 जुलाई को बुलाई गई है।
मतदाता परिचय पत्र की जरूरत आज भी हजारों लोगों को है। लोग परिचय पत्र हासिल करने के लिए भटक रहे हैं। उनकी यह मुश्किल अब आसान हो सकती है। अगस्त के महीने में फिर मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें लोग अपने नाम बढ़वाने, कटवाने या संशोधित कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे। खास बात यह है जो युवा अभी 18 साल के नहीं हुए हैं वे वोटर बनने के लिए आवेदन करेंगे। शर्त यह है उनकी उम्र एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष की पूरी हो जानी चाहिए।
महाराष्ट्र जाएंगीं 1100 बैलेट यूनिट
जिले में रखी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की 1100 बैलेट यूनिट महाराष्ट्र जाएंगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश जिला प्रशासन को मिल गए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया ईवोम लेने के लिए महाराष्ट्र से एक टीम 29 जुलाई की रात तक आ जाएगी। ईवोम की सुरक्षा के लिए टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]