गौहर अली हत्या कांड: दोस्त की बहन से अबैध सम्बन्ध बने हत्या का कारण, सर गंगा नदी में फेंका गया

Uncategorized

gauhar ali 2 copyफर्रुखाबाद: बीते 22 जुलाई की सुबह मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम हथीयापुर के निकट कन्नौज जनपद के सौरिख राजेपुर का निवासी गौहर अली उर्फ़ आरीफ का सर कटा शव बरामद हुआ था| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने उसके दोस्त जावेद को दबोचा था पुलिस की पूछताछ में जावेद आखिर दो दिन बाद टूट गया| और उसने अपनी बहन के साथ गौहर के अबैध सम्बन्ध के चलते हत्या कर दी और सर व चाकू के साथ कटा सर व मोबाइल गंगा में फेंक देने की बात कुबूल की है| पुलिस को उसके पास से कुछ नकदी भी बरामद हुई है|
अपने गांव सौरिख राजेपुर से गौहर का परिवार वर्ष 2001 में जयपुर में रहकर जरदोजी का कारखाना चलाते थे| वही उसके कारखाने में शहर क्षेत्र के खटकपुरा निवासी युवक जावेद भी मजदूरी करता था| जिसके चलते जावेद के साथ गौहर का उसके घर पर आना जाना था| गौहर जाबेद पर पैसे भी खर्च करता था और उधार भी देता था| गौहर की आंखे जावेद की बहन से चार हो गयी कुछ समय के बाद जावेद को जब यह पता चल तो उसको गौहर खटकने लगा| लेकिन बदनामी के डर से उसने कुछ नही कहा और चुपचाप सही मौके की तलाश में जुट गया| बीते 22 जुलाई को जब गौहर उसके घर आया तो उसके अन्दर बदले की भावना भड़क गयी|
पुलिस की पूछताछ में टूट चुके जाबेद ने बताया की 21 जुलाई की रात वह गौहर को बहाने से हथियापुर किम तरफ ले गया और उसकी बेहरहमी से हत्या कर दी| उसने एक युवक सिराज को भी हत्या के मामले में हिरासत में लिया है| वही जावेद ने बताया कि हत्या के मामले में मोहल्ले के दोस्त कासिम ने मदद की थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है| पुलिस ने आरोपी से लगभग पचास हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है|
एसओ राघवन कुमार सिंह आज सांय 4 बजे जावेद व सिराज को लेकर थाने गये सिराज को थाने में बिठा दिया और जावेद की निशादेही पर गौहर अली का सिर व छुरी गंगा नदी से बरामद करने के लिये चले गये। एसओ के साथ बजरिया चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार पाण्डेय, सिपाही रमाशंकर तिवारी आदि को साथ में गये। लेकिन सर का कही पता नही चला| सिराज ने पुलिस हिरासत में बताया कि जावेद ने मेरे सामने ही गौहर अली की हत्या करना कबूला है। आज सुबह गौहर अली के पिता शौकत अली अनेको परिजन आदि के साथ थाने पहुंचे।
थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने बताया की घटना के एकदम सही खुलाशा किया जायेगा| अभी पुलिस को और कुछ लोगो की तलाश है| जिनसे पूछताछ की जानी है| आरोपी जावेद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है|