मिथुन के साथ भागी तीन बच्चो की माँ

Uncategorized

PREMIफर्रुखाबाद: जब से शादी होकर आयी तब से विवाहिता को पति से जादा चचेरे देवर पर काफी प्यार आ रहा था यह बात उसके पति की आँखों के खटकती रही वह जानबूझ कर भी कुछ नही कर पा रहा था| परिवार की इज्जत उसे कुछ कहने को रोक रही थी उसकी यही खामुशी उसे मंहगी पद गयी जब उसे पता चला की उसके चचेरे भाई साथ उसकी बीबी जेबर नकदी लेकर भाग गयी| सोमवार को पीड़ित पति ने आरोपी चेचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला मन्नीगंज शोरावाली कोठी निवासी विवाहिता अपने चचेरे देवर मिथुन के साथ भाग गईमिधुन भी मोहल्ले का ही निवासी बताया गया है। पीड़ित पति ने बंद जबान से चाचा जगदीश के पुत्र अमित उर्फ मिथुन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया की उसकी पत्नी के तीन बच्चे है और वह हमेश उसके साथ झगड़ा करती रहती थी| 19 जुलाई को वह अपने घर पर नही था वह मौका देखकर फरार हो गयी| आरोपी मिथुन का उसके घर पर अक्सर आना जाना लगा रहता था और जब वह घर पर नही होता था तो मौका देखकर मिथुन जरुर उसके घर जाता था| पीड़ित ने 25 हजार रूपये के साथ साथ जेबर भी ले जाने का आरोप लगाया है| पुलिस ने मामले को दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है|