उत्तराखंड में प्रांशु दत्त मार्ग दुर्घटना में बाल-बाल बचे, चालक चुटहिल

Uncategorized

PRANSU 2फर्रुखाबाद: चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड गये भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री व उत्तराखंड प्रान्त के चुनाव प्रभारी प्रांशु दत्त द्विवेदी की कर अचानक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी जिससे वह बाल बाल बच गये| दुर्घटना में उनका चालक चुटहिल हुआ है| प्रांशु के भी मामूली चोटे आई है|
प्रांशु दत्त इन दिनों बीजेपी प्रत्याशी किरत सिंह रावत के उप चुनाव का प्रचार करने दोईबाला उत्तराखंड गये हुए थे| वंहा से वापस आते समय जब उनकी कार हरीद्वार में पंहुची तो अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी| जिससे उनकी कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी और चालक विमलेश घायल हो गया| जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है|
प्रांशु दत्त ने जेएनआई को फोन पर बताया की कुछ थोड़ी बहुत चोट उन्हें भी लगी है लेकिन वह ठीक है| फ़िलहाल अभी वह दिल्ली में ही रहेंगे और स्वास्थ्य होने के बाद जनपद लौटेगे| घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जाँच पड़ताल की|