ऑनलाइन आवेदन पर ही स्कूल को मान्यता

Uncategorized

onlineफर्रुखाबाद: शासन पब्लिक स्कूलों की मान्यता के लिए नई व्यवस्था की है। अब ऑनलाइन आवेदन करने पर ही अंग्रेजी माध्यम की मान्यता मिलेगी, वो भी सीधे कक्षा एक से आठ तक की।

अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा एक से पांच तक और कक्षा छह से आठ तक की मान्यता अलग-अलग दी जाती थी। एक से पांच तक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मान्यता देते थे, छह से आठ तक की मान्यता अपर निदेशक बेसिक शिक्षा के यहां से मिलती थी। अब नई व्यवस्था के तहत सीधे कक्षा एक से आठ तक की अंग्रेजी माध्यम की मान्यता मिल जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि हिंदी माध्यम की मान्यता कक्षा एक से पांच तक अलग होगी। कक्षा छह से आठ की पुराने तरीके से ही जारी होगी। जुलाई-अगस्त 2013 में मान्यता के लिए जिन विद्यालयों ने चालान फीस जमा की है, उन्हें इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में मान्यता पत्रावली प्रस्तुत करने का शासन ने मौका दे दिया है। 20 जुलाई तक ये कॉलेज अपनी पत्रावली बीएसए कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। यहां से जांच पूरी होने के बाद पत्रावली अपर निदेशक के पास जाएगी।

ये होंगे मानक

मान्यता के लिए विद्यालय के नाम जमीन का बैनामा या दस वर्ष के लिए रजिस्टर्ड किरायानामा, दस कमरे, आठ बीएड योग्यताधारी शिक्षक, अग्निशमन अधिकारी से प्रमाणपत्र, नेशनल बिल्डिंग कोड प्रमाणपत्र, विद्यालय के नाम एनएससी तथा पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाले विद्यालयों का ब्योरा भी ऑनलाइन देना होगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]