अखिलेश को मर्सिडीज, महिला आयोग को ‘ठेंगा’!

Uncategorized

akhileshलखनऊ। महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के हालात दिन ब दिन बदतर हो रहे हैं, लेकिन शायद सरकार को इससे अधिक चिंता अपनी लग्जरी गाड़ियों की है। सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा द्वारा राज्य सरकार से आरटीआई के माध्यम से ली गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने पिछले तीन सालों में महिला आयोग के बजट में करीब 85 फीसदी की कटौती की लेकिन इसी दौरान चार लग्जरी गाड़ियां खरीदी।

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले में अब एंबेसडर कार की जगह चमचमाती मर्सिडीज और लैंडक्रूजर एसयूवी नजर आएगी। यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री के काफिले के लिए 2 मर्सिडीज और 2 लैंडक्रूजर एसयूवी खरीदने का फैसला लिया है। इन गाड़ियों की खरीद की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सरकार का तर्क है कि सुरक्षा के लिहाज से मर्सिडीज और लैंडक्रूजर गाड़ियां एंबेसडर के मुकाबले बेहतर हैं।

वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकारी खजाने से महंगी गाड़ियां खरीदने के लिए राज्य सरकार ने राज्य महिला आयोग का बजट 85 फीसदी तक घटा दिया है। इससे पहले राज्य सरकार के सभी मंत्रियों के लिए एंबेसडर की जगह इनोवा कार खरीदने का फैसला लिया था। अखिलेश का बचाव

मीडिया में खबरें आने के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी गाड़ियों पर इतनी चर्चा अभी क्यों हो रही है। ये चर्चा पहले करनी चाहिए थी। गाड़ियों के लिए बजट में कटौती नहीं की गई है। आप पहले आकड़ें चेक करें।

महिला आयोग का निशाना

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यूपी की महिलाओं को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और उनका विरोध करना चाहिए। ममता ने कहा कि मैं खुद यूपी के सीएम को इस मसले पर चिट्ठी लिखूंगी।

मायावती ने की निंदा

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अखिलेश सरकार पर वार करते हुए कहा कि यूपी की सपा सरकार ने जो बजट कम करके लग्जरी गाड़ियां ली है इसका हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि जब बसपा की सरकार थी तब हमने सभी के कल्याण के लिए बजट तय किए थे, लेकिन समाजवादी पार्टी सिर्फ अपना भला कर रही है।

रेनुका चौधरी, कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि हमें बेहद अफसोस है कि देश में महिला की जान साइकिल से भी सस्ती है। पुरुष को लगता है ये तो महिलाओं का मामला है इसे साइड में रखो और ऐश करो।

लक्ष्मीकांत बाजपेयी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत ने कहा कि राज्य महिला आयोग का बजट घटाकर मुख्यमंत्री जी के लिए लैंड क्रूजर खरीदा जा रहा है, महिला उत्पीड़न का कीर्तिमान है इस प्रदेश में, लेकिन उस पर ये कदम न न्याय और न ही मानवीयता की दृष्टि से उचित है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]