अगर आपके मोबाइल पर 700 नंबर से कोई फोन आता है तो समझ जाइए की यह टेलीमार्केटिंग की कॉल है दरअसल टेलीमार्केटिंग की अनचाही कॉल्स से अजीज आ चुके लोगों को राहत देते हुए ट्राई ने टेलीमार्केटिंग कंपनियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वो अपनी कॉल के नंबर की शुरुआत 700 से करें।
यह सुविधा आपको अगले साल यानि जनवरी 2011 से मिल सकती है। मौजूद समय में जो लोग टेलीमार्केटिंग कॉल्स नहीं चाहते वो अपना नंबर नेशनल डोंट कॉल रजिस्ट्री में दर्ज करा सकते हैं लेकिन इस व्यवस्था के बाद भी लोगों को अनचाही टेलीमार्केटिंग कॉल्स से राहत नहीं मिल रही थी। लेकिन अब इस व्यवस्था की जगह नई व्यवस्था लागू होने जा रही है।
अगर आप चाहे तो इस तरह की कॉल को आप रिजक्ट कर सकते है या इस नंबर से आने वाली कॉल और एसएमएस को ब्लॉक कर सकता है। साथ ही इस व्यवस्था में किसी खास टेलीमार्केटिंग कॉल को सुनने की व्यवस्था भी होगी। पहली बार 5 जून 2007 को अनचाही कॉल और एसएमएस को लेकर टेलीकॉम कंपनियों को सरकार ने दिशा निर्देश दिए थे।