फर्रुखाबाद: नगर विकास अभिकरण यानि की डूडा द्वारा नगर में गलियो और नलियो का निर्माण कराया जा रहा है| पूरे नगर में घटिया निर्माण के शिकायत के बाबजूद आज तक न ओ डूडा के परियोजना अधिकारी पर कोई कार्यवाही हुई और न ही ठेकेदार का कोई नुक्सान हुआ| ब्रिक पेवर के नीचे के 6 इंच की कच्ची ईंट और सीमेंट का बेड अधिकांश तो गायब ही है| डूडा के कामो की इन दिनों जाँच प्रदेश शासन के निर्देश पर चल रही है| इस दौरान जिलाधिकारी ने डूडा के सभी निर्माण कार्य रिक्वा दिए है| साथ ही कोई नया कार्य शुरू न करने के निर्देश भी दिए गए है| डीएम कैंप कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जाँच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर ठेकेदार और डूडा के पी ओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी| [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]