फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबन्धन की बैठक ली| जिसमे जिलाधिकारी ने कहा है की अधिकारी सूखे से निपटने के लिए तैयार रहे| उन्होंने जनपद में अवश्यक उर्वरक व बीजो का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिये|
बैठक में बोलते हुए डीएम ने कहा की अभी जनपद में सूखे की स्थित नही है लेकिन फिर भी उप निदेशक कृषि प्रसार को निर्देश दिये की आवश्यक मात्रा में जनपद में उर्वरक व बीजो का स्टाक रखे नहर विभाग की माइनर में कल से पानी चालू हो जाना चाहिए| उन्होंने कहा की बाढ़ की सम्भावना तो अभी नही है लेकिन जब बांधो से पानी छोड़ा जाये तो पूर्व सूचना इसकी सूचना मिल जाएगी| इससे पहले सारे प्रबन्ध कर लिए जाये|
श्री सिंह ने कहा की पानी आने से पहले सभी बाढ़ चौकियो पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी जाये| उन्होंने सुरक्षा सम्बंधी उपाय अपर पुलिस अधीक्षक राम भवन चौरसिया को करने के आदेश दिये| वही सभी तहसीलदार व एसडीएम अपने अपने क्षेत्रो में बाढ़ पीडितो के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन का स्टाक रखे और कहा की मुख्य चिकित्साधिकारी दवाओ के साथ उपलब्ध रहे|
वही जिलाधिकारी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मोर मुकुट सिंह द्वारा अभी तक बाढ़ से निपटने के लिए कोई भी योजना नही होने के कारण जबाब तलब प्राप्त करने के निर्देश दिये|