फर्रुखबाद: थाना जहानगंज के कस्बा निवासी अमित यादव पुत्र बदन सिंह अपने चचेरे भाई रोहित के साथ फतेहगढ़ आये थे| उनका कहना है की उन्होंने फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एटीएम से दस हजार रूपये निकाले और भोलेपुर से बस पकड़ कर घर के लिए निकले| बस जैसे ही शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर के निकट जैसे ही बस पंहुची तो बस में पहले से ही बैठे तीन लोगो ने बस रुका ली और अमित को बस के नीचे खीच लिया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी| दबंगो ने अमित को मारपीट कर घायल कर दिया और जब रोहित ने इसका विरोध किया तो तीनो ने उसे भी जमकर पीट दिया था| तीनो दबंगो ने उसके पास रखे दस हजार रुपये भी लूट लिए और फरार हो गयेथे| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में बस के हैल्पर को बीते दिन हिरासत में ले लिया था| शनिवार को पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को पकड़ लिया है|
पुलिस ने बीते गुरुवार की रात ग्राम भाऊपुर निवासी शिव सिंह के पुत्र बाबू को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस हिरासत में बाबू ने बताया कि वह छिवरामऊ मार्ग पर प्राइवेट बस में हेल्परी करता है। सीट पर बैठने को लेकर बीते दिनो जहानगंज निवासी अमित यादव से कहा सुनी हो गई थी। इसी दौरान अमित ने मेरे थप्पड़ मार कर बेइज्जती की थी। मैने यह जानकारी गांव के भानू को देकर अमित को पहचनवा दिया था। भानू ने बीते दिन सांय गांव के अनुपम व देवेश की मदद से चलती बस से अमित को उतार लिया था और उसकी पिटाई कर दी थी। लेकिन अमित ने पिटाई के दौरान 10 हजार रूपये लूट लिये जाने की पुलिस से झूठी शिकायत की है।
वही पुलिस ने ग्राम भाऊपुर निवासी जदुवीर सिंह के पुत्र अनुपम सिंह तथा ओमप्रकाश सिंह के पुत्र भानू प्रताप सिंह को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया है। खबर है की पुलिस ने बस के हेल्पर को छोड़ दिया है|