नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीबी कहे जाने वाले अमित शाह के नाम पर आरएसएस ने भी मुहर लगा दी है। आज पार्टी की संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर औपचारिक मुहर लग सकती है। बैठक दोपहर में होने वाली है।
हाल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी मिली चमत्कारिक सफलता का श्रेय पार्टी प्रभारी रहे अमित शाह को ही दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह का कार्यकाल डेढ़ साल के लिए हो सकता है। अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास सिपहसालार हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में यूपी को पूरी तरह भगवा रंग में रंग डाला। अब बारी है पार्टी के इनाम की। हांलाकि जेपी नेड्डा और ओ.पी.माथुर जैसे दिग्गजों का नाम भी था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक आज जब संसदीय दल की बैठक होगी तो सिर्फ अमित शाह का नाम सामने होगा।
पिछले दो लोकसभा चुनावों में दस सीटों पर अटकी बीजेपी को यूपी में इस बार 71 सीटें मिली हैं। अमित शाह ने अपने सांगठनिक कौशल से सुस्त पड़े पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंक दी। उन्होंने हर गांव तक मोदी की लहर पहुंचाकर सामाजिक समीकरणों की स्थापित दीवारों को तोड़ दिया। हांलाकि बिजनौर की एक सभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप पर निर्वाचन आयोग ने उनकी सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध भी लगाया, लेकिन जल्द ही उन्हें क्लीनचिट मिल गई।
1964 में एक कारोबारी परिवार में जन्मे अमित शाह ने बीएससी करने के बाद कुछ दिन स्टॉकब्रोकर का काम भी किया था। राजनीतिक सक्रियता की शुरुआत उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर की थी। अमित शाह ने 1997 से लगातार पांच बार गुजरात विधानसभा के लिए चुने गये। मोदी ने 2003 में अमित शाह को गुजरात का गृहराज्यमंत्री बनाया।
26 नवंबर 2005 को गांधीनगर के पास हुए सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले ने अमित शाह पर ग्रहण लगा दिया। इस मामले में सीबीआई ने अमित शाह और गुजरात के कई पुलिस अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। 25 जुलाई 2010 को अमित शाह इस मामले में गिरफ्तार भी हुए और उन्हें तीन महीने तक साबरमती जेल में रहना पड़ा। उन्हें जमानत तो मिल गई लेकिन गुजरात जाने पर अदालत ने प्रतिबंध लगा दिया। सितंबर 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने यह पाबंदी हटा दी, लेकिन केस को मुंबई ट्रांसफर कर दिया। बहरहाल अमित शाह खुद को निर्दोष बताते हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]