शिक्षक भर्ती में मखौल: रविवार को भी नहीं दिख सकी वेबसाइट पर सूची

Uncategorized

फर्रुखाबाद: : प्रशिक्षु शिक्षक चयन को लेकर शासन द्वारा जारी की गई मेरिट सूची आवेदकों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। अब तक वेबसाइट लॉगिन न होने से आवेदकों को मेरिट का पता नहीं चल पा रहा है। तकनीकी खामी को दूर करने के लिए शासन स्तर पर चल रही कार्रवाई दूसरे दिन भी सिफर रही।

प्रशिक्षु शिक्षक चयन को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद व राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने शुक्रवार देर शाम वरीयता सूची जारी कर दी थी। सूची जारी होने के बाद इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे आवेदकों को वेबसाइट ने धोखा दे दिया। अचानक वेबसाइट हैंग हो जाने से मेरिट वरीयता क्रम का पता आवेदकों को अब तक नहीं चल सका है। तीन दिनों से लगातार साइबर कैफों पर वरीयता सूची को देखने के लिए जुट रहे आवेदक हर बार निराश होकर ही वापस लौट रहे हैं। सूची वाली वेबसाइट रविवार की देर शाम तक इस संबंध में कोई लिंक नहीं दे रही थी। परेशान आवेदक अब सोमवार को वेबसाइट सही होने की आस में हैं। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि वेबसाइट को दुरुस्त करने में शासन स्तर पर विशेषज्ञों की टीम काम कर रही है। लेकिन फिलहाल सर्वर काम नहीं कर रहा है। सर्वर की पावर बढ़ाने को लेकर शासन ने रविवार को पूरे दिन काम कराया है और पूरी संभावना है कि सोमवार की दोपहर तक वेबसाइट विधिवत काम करने लगेगी और वरीयता सूची का दीदार सभी को हो जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]