लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर अखिलेश सरकार ने भी सोशल मीडिया के सहारे जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए सरकार अब अपनी सभी कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलबिधयों का प्रचार-प्रसार कराने के लिए एक बैठक बुलाई।
रंजन ने इस संबंध में समस्त विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लिए गए निर्णय एवं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी सोशल मीडिया-ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सीधे आम नागरिकों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के प्रमुख सचिव अपने-अपने विभागों में सोशल मीडिया कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करें, जिसका नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्रेषित की जाए।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्त विभागों को जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित सूचनाओं का 15 दिनों में कम से कम एक बार ट्वीट भेजना अनिवार्य एवं अपरिहार्य होगा। उन्होंने कहा कि ट्वीट से संबंधित शासनादेश का विवरण एवं उसकी स्कैन प्रति भी संलग्न कर ई-मेल से भेजना अनिवार्य होगा। विभाग से ट्वीट प्राप्त होने के बाद तत्काल सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर) पर निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से उसे पोस्ट किया जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]