फार्मासिस्ट घर से जेबर चोरी के मामले में उसके ही पुत्र सहित चार हिरासत में

Uncategorized

LUUT 03 copyफर्रूखाबाद। बीते लगभग पन्द्रह दिन पूर्व फार्मासिस्टके घर से चोरी किये गये जेबर उसी के बेटे के पास बरामद हुए है पुलिस जांच करने में जुटी है| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने जेबर खरीदने वालो से भी पूंछताछ की है
वही घूमन कोतवाली पुलिस ने घर से जेबर चुराने बाले छात्र खरीदने बाले युवक व रूपयो को उड़ाने बाले छात्रो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आवास विकास कालोनी 6 ए/305 निवासी कमलेश बाबू वर्मा फर्मासिस्ट के आवारा छात्र पुत्र प्रभात को हिरासत में ले लिया। प्रभात से पूछ ताछ के बाद पुलिस ने 1/473 निवासी राजीव कनौजिया के मकान में किराये पर रहने बाले अवधेश राठौर उर्फ चिन्टू एवं 1/62 निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता के पुत्र अमर 1/468 निवासी बिरला बाबू कटियार के पुत्र आयुष को हिरासत में ले लिया।
शमसाबाद सीएचसी के फार्मासिस्ट कमलेश के घर से एक पखवारे पूर्व सोने का हार, 2 अंगूठी व 2 जंजीर चोरी हो गई। आज कमलेश को पता चला कि उनके बेटे प्रभात ने ही जेबरात चुराकर अवधेश को दे दिये। अवधेश ने जेबरातो को सर्राफ लाला रामभरोसे के यहा 36 हजार रूपये में गिरवी रख दिये। और 20 हजार रूपये प्रभात को दे दिये। प्रभात ने सभी रूपये दोस्तो में बांट कर एवं दावतो में खर्च कर दिये। मार्डन पब्लिक स्कूल में क्क्षा 10 के छात्र अमर ने बताया कि उसे 500 रूपये, सरस्वती विद्या मंदिर फतेहगढ़ के छात्र आयुष ने बताया कि उसे 1500 रूपये मिले। निम्स क्लासिस के छात्र प्रभात राजपूत ने बताया कि उसका इरादा रामपूरी चाकू खरीद कर रंगबाजी दिखाने का था। दोस्तो पर रूतवा गालिव करने के लिये उसने जेबरात चुराकर बेचे है। पकड़े गये लोगो के परिजन हरजाना देकर मामले को निपटाने में सक्रिय हो गये।