मैनपुरी की थी सर्राफा व्यापारी से लूट में प्रयोग की गयी बाइक

Uncategorized

LUUT Bफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिनों रजीपुर के निकट तीन बाइक सबार लुटेरो ने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था और बाइक छोड़ कर फरार हो गये थे| जाँच पड़ताल में बाइक मैनपुरी निवासी एक व्यक्ति की निकली है|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रजीपुर ज्र्रारी मार्ग पर सर्राफा व्यापारी धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी नितगंजा दक्षिण इंडिगो कार से दुकान जा रहे थे| कार उनका चालक बाबू खान निवासी तिकोना चौकी चला रहा था| वह अपनी कार से जैसे ही रजीपुर स्थित दुकान के पास उतरे और झोला जमीन पर रखने के बाद दुकान का ताला खोलने लगे| तभी काले रंग की पैशन प्रो बाइक से तीन बदमाशो ने अचानक झोला अपने कब्जे में ले लिया और फरार हो गये थे| बदमाशो की गाड़ी पर पुलिस लिखा था| उन्होंने कुछ दुरी पर जा कर अपनी मोटरसाईकिल की नंबर प्लेट फेक दी जिस पर यूपी 75 के 7371 लिखा थ
बुधवार को मैनपुरी के अवघ नगर निवासी सुखवीर पुत्र चरनदास अपने अन्य साथियों के साथ कमालगंज थाने पंहुचे और बताया की लूट में प्रयोग की गयी बाइक उनकी है| सुखवीर के अनुसार 22 नवंबर 2013 को उसकी बाइक फूलबाग झील के पास से गायब हो गयी थी| 23 नबंवर को उसने मैनपुरी कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत कराया था|
बदमाशो के द्वारा प्रयोग करने के दौरान उसपर गलत नम्बर डाला गया पुलिस ने उसके चेचिस को ट्रेस करके गाड़ी मालिक का पता लगाया गया|