एसडीएम करेगे कोटेदारो के पिछले पांच सालो के घपले की जाँच

Uncategorized

DM 1फर्रुखाबाद:(कमालगंज)जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याये सुनी| ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने कोटेदार का कोटा निरस्त कर दिया और सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया है| उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये की सभी कोटेदारो के पिछले पांच सालो में वितरण किये गये राशन की जाँच की जाये और घपला मिलने पर पूरा राशन की रिकवरी कोटेदार से की जाये|
जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जंहागीरपुर में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने चौपाल लगायी| गांव का सम्पर्क मार्ग मानक के अनुसार नही मिला जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता के विरुद्ध शासन को लिखने के निर्देश दिये| चौपाल के दौरान डीएम से लोगो ने कहा की गांव का सफाई कर्मी रामकिशोर आता ही नही है तो जिलाधिकारी ने तत्काल सफाई कर्मी रामकिशोर को निलंबित कर दिया| गांव वालो ने कहा की कोटेदार राशन समय पर नही देता अधिक शिकायते मिलने पर डीएम ने कोटेदार रामलडैते का कोटा भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया|
उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये की कोटेदारो का पिछले पांच साल के वितरण को गम्भीरता से जाँच करे और दोषी पाये जाने वाले कोटेदारो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये| चौपाल के दौरान जब जिलाधिकारी बोल रहे थे तो उनका माइक अचानक खराब हो गया| जिस पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी हरीचरन राही की जमकर क्लास लगा दी|
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र , तहसीलदार राजेंद्र चौधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा, थानाध्यक्ष प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे|