UP-CPMT का पर्चा लीक, परीक्षा रद्द

Uncategorized

19june2010examलखनऊ: गाजियाबाद में पर्चा लीक होने के बाद यूपी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई है। राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि गाजियाबाद की स्टेट बैंक और इलाहाबाद बैंक में सीपीएमटी के पेपर रखे गए थे जिन्हें लीक करने की बात सामने आई थी। इसके बाद गाजियाबाद डीएम ने प्रदेश शासन को रिपोर्ट भेजी और शासन से सीपीएमटी पेपर रद्द करने का फैसला लिया गया।

गौरतलब है कि आज होने वाले यूपी कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट का एग्जाम राज्य के 213 सेंटरों पर होना था। इसमें कुल एक लाख नौ हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देने वाले थे। अब ये परीक्षा 20 जुलाई को होगी। इस एग्जाम में सफल हुए स्टूडेंट्स को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में MBBS , BDS, BHMS और BUMS की सीटों पर दाखिला मिलता है।[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]