ब्रेकिंग न्यूज: महिलाओ व बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, लूटपाट व छेड़छाड़ का भी आरोप

Uncategorized

YAKUTGANJफर्रुखाबाद:अभी कुछ देर पहले ही लोहिया ग्राम याकुतगंज में गंगा स्नान कर लौट रही को ट्रेक्टर सबार महिलाओ को दबंगो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया| जिससे एक दर्जन महिलाये व बच्चे घायल हो गये| ट्रेक्टर में कुल 60 महिलाये व बच्चे सबार थे|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंदन नगला में ग्राम सभा की तरफ से भागवत का कार्यक्रम था| शनिवार को भागवत ख़त्म होने के बाद गांव के सभी लोग चार ट्रेक्टरों पर सबार होकर गंगा स्नान करने गये थे| जब वापसी में वह याकुतगंज में पंहुचे तो राजू खां की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर उसका भाई अनिश खा खड़ा था| ट्रेक्टर चालक नन्हे का आरोप है की हार्न बजाने के बाद भी अनिश नही हटा तो ट्रेक्टर मामूली सा अनिश के लग गया जिससे अनिश का उससे विवाद हो गया अनीस ने अपने और साथियों को बुला लिया और ट्रेक्टर पर सबार महिलाओ बच्चों के साथ मारपीट कर दी|
मारपीट में राधा, मंजू, सुखदेवी, मिलन सिंह, कुलदीप सिंह, नंदकिशोर, इंद्रपाल, अनिल, अवधेश व वीरेद्र सहित कई घायल हो गये मारपीट में अनिश के भी चोट लगी है| महिलाओ ने अपने साथ लूटपाट व छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है| अनिश ने बताया की ट्रेक्टर सबार लोगो ने उससे मारपीट की है| घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक रामभजन चौरसिया, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी मऊदरवाजा राघवन सिंह, शहर कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाल सुनील कुमार, कोतवाल फतेहगढ़ शिव शंकर शुक्ला व पीएसी भी मौके पर आ गयी अधिकारियो ने दोनों पक्षों को शांत कर क़ानूनी कार्यवाही कराने की बात कही| सभी घायलों को कोतवाली लाया गया| दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाया गया| घटना को लेकर माहौल अभी गर्म है| मौके पर फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है|