JOBS: UP POLICE सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित

Uncategorized

police1डेस्क: पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के नतीजों को विभाग की वेब साइट पर लोड कर दिया है। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि अभ्यर्थी अपनी कॉपियां व नंबर की जांच कर सकते हैं और अगर किसी को किसी तरह की आपत्ति है तो वह 15 दिनों में इसे दर्ज करा सकता है। पुलिस विभाग में सिपाहियों के कुल 41,610 पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा 15 दिसंबर को कराई गई परीक्षा में कुल 17,89,985 अभ्यर्थी बैठे थे। परिणाम http://uppbpb.gov.in/ पर देखा जा सकता है|

पांच जुलाई तक करें आपत्ति दर्ज
यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ थी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मदन गोपाल सिंह ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है। बोर्ड ने इसे अपनी वेब साइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट की रंगीन छाया प्रति, उसके द्वारा दिए गए उत्तर, सवाल का सही जवाब, सही सवालों की संख्या और कुल हासिल अंकों को देख सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके मूल्यांकन में कोई कमी है तो वह आपत्ति दाखिल कर सकता है। यह आपत्ति पांच जुलाई 2014 की दोपहर तीन बजे तक दाखिल की जा सकती हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जाएगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]