फर्रुखाबाद : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड देती है। इस साल ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई 2014 से किए जा सकेंगे। आवेदन संबंधी विस्तृत ब्यौरा बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.in पर देखा जा सकता है।
बोर्ड ने पिछली बार जो शर्ते रखी थीं उसके मुताबिक जिस छात्रा ने दसवीं में 6.2 से अधिक सीजीपीए हासिल किया हो वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत 11 और 12वीं में प्रतिमाह 500 रुपये डीडी के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान था। आवेदन से पहले अभिभावकों को 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा कि उनकी एक ही बेटी है।
यह शपथ पत्र प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट या एसडीएम द्वारा सत्यापित होना चाहिए। इसके अलावा जिस स्कूल में छात्रा पढ़ रही है, उस स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को सत्यापित करना होगा। फॉर्म के साथ दसवीं की सत्यापित फोटो कॉपी भी जमा करना होगी। बोर्ड ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप योजना के लिए भी एक जुलाई से आवेदन मांगे हैं। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]