महिलाये झाँसी की रानी बन करे शत्रुओ का नाश: संस्कार भारती

Uncategorized

sanskar bhartiy 3फर्रुखाबाद:संस्कार भारती की कार्यशाला में रानी लक्ष्मी बाई का  बलिदान दिवस मनाया गया  जिसमे महिलाओ को नई दिशा व अपनी शक्ति को जानने की बात पर जोर दिया गया| कहा गया की महिलाये अपने को झाँसी की रानी से कम ना समझे और शत्रुओ का नाश करे|
इस अवसर पर कार्यक्रम की सयोजिका आस्तिकी मिश्रा ने बंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इस दौरान मुख्य अतिथि शारदा सक्सेना ने कहा की प्रशासन व शासन नारी शक्ति के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने में समर्थ नही लग रहा है उन्होंने कहा की नारी सबला है और यह प्रदर्शित करने का समय आ गया है|
कार्यक्रम में हुई रंग भरो प्रतियोगिता में मनु श्रीवास्तव को प्रथम, प्रियांशी वर्मा को दूसरा व लक्ष्मी राजपूत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ|
इस दौरान अनुराग पाण्डेय,(रिंकू), प्रमोद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, रघुवंश मिश्रा, रिंकू शर्मा व सीपी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे|