मुंबई:पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर नेस वाडिया के खिलाफ प्रीति जिंटा के आरोपों की जांच जारी है। इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। हालांकि इन तस्वीरों में प्रीति के साथ बदसलूकी नजर नहीं आई। इस बीच सूत्रों का कहना है कि 30 मई को प्रीति और नेस के बीच झगड़े की शुरुआत वीआईपी बॉक्स की सीटों और बैठने की जगह को लेकर हुई थी।
वानखेड़े स्टेडियम के सीसीटीवी से मिली तस्वीरें किंग्स इलेवन पंजाब के उस स्टैंड की हैं जहां 30 मई की रात प्रीति जिंटा और नेस वाडिया बैठे हुए थे। प्रीति का आरोप है कि इस मैच के दौरान ही नेस वाडिया ने उनके साथ बदसलूकी और गाली-गलौच की। सीसीटीवी की तस्वीरों में प्रीति जिंटा स्टैंड में सबसे अगली कतार में नजर आती हैं। उनके हाथ में अपनी टीम का झंडा है। जबकि नेस वाडिया उसी स्टैंड में एकदम पीछे की ओर हैं।
पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है, लेकिन इससे कोई खास सबूत मिलता नजर नहीं आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रीति जिंटा के साथ बदसलूकी की कथित वारदात कॉरपोरेट बॉक्स नंबर 56 में हुई थी। हैरानी की बात ये है कि इस कॉरपोरेट बॉक्स में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पुख्ता सबूत मिलने की संभावना कम ही है। अब पुलिस की तफ्तीश बहुत हद तक चश्मदीदों की गवाही पर निर्भर करेगी।