बहराइच:यूपी के बहराइच में एक महिला की लाश पेड़ से लटकती हुई पाई गई। घरवालों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिवारवालों के मुताबिक महिला के कुछ दबंग पड़ोसी अवैध शराब का कारोबार करते थे। विरोध करने पर उन्हीं लोगों ने महिला की हत्या कर दी। उधर बदायूं में हुई घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए सरकार से जवाब तलब किया है।
बदायूं की दो बहनों की तरह बहराइच की महिला की लाश भी गांव से थोड़ी दूर पर एक पेड़ से लटकती हुई मिली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारवालों का आरोप है कि महिला गांव में बिकने वाली अवैध शराब का विरोध करती थी। इसे लेकर गांव में रहने वाले कुछ दबंग उससे नाराज रहते थे। महिला मंगलवार की रात लखनऊ जाने के लिए निकली थी लेकिन किसी वजह से उसे वापस लौटना पड़ा। देर रात तक जब वो वापस नहीं लौटी तब घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की।
उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बदायूं की घटना पर चिंता जताते हुए सरकार से इस घटना की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने केस के सीबीआई ट्रांसफर ना होने के बारे में भी सरकार से पूछा है। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के भी आदेश दिए हैं। अदालत ने यूपी में महिलाओं के साथ पिछले छह महीने के दौरान हुए अपराधों का ब्यौरा भी मांगा है। इस बीच यूपी के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह केंद्र सरकार से मीटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।
उधर, बुलंदशहर में बदमाशों ने एक और भाजपा नेता को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता पुनीत सिंघल के साथ कुछ बदमाशों ने लूट की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस बीच सुल्तानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर की हरकतों से तंग आई महिलाओं ने मिलकर इस हिस्ट्रीशीटर को मार डाला। वहीं, बदायूं कांड में अदालती आदेश के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू को चौबीस घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अदालत ने पुलिस को पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड दी है।