फर्रुखाबाद|| 28 नवंबर को पंचायत उपचुनाव में सदस्यों के होने वाले निर्वाचन के लिए वाहन जुटाने को परिवहन विभाग ने कमर कसकर वाहन मालिकों को फरमान जारी कर दिया है। पंचायत उपचुनाव में वाहन न देने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी।
चुनाव ड्यूटी के लिए वाहनों को २६ नवम्बर को सातनपुर मंडी समिति मेंएकत्र किया जाएगा| चुनाव के लिए ट्रक, मिनी ट्रक, बस, मिनी बस, टाटा मैजिक वाहनों को अधिग्रहीत कर वाहन मालिकों को समय से वाहनों की आमद कराने के निर्देश दिए गए हैं।
वाहन न देने वाले मालिकों को मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की चेतावनी दी गयी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान वाहनों की आमद न कराने वाले मालिकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।