सह-समन्वयको की नियुक्ति का मामला डीएम के दरबार में

Uncategorized

rsms 1फर्रुखाबाद: बीते कई महा से लटका सह-समन्वयको के चयन का मामला अब राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ में माध्यम से जिलाधिकारी के दरबार में पंहुच गया है|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार को पत्र भेज कर अवगत कराया है की शैक्षिक आहर्ता नही रखने वाले सह-समन्वयको का नवीनीकरण बिलकुल भी ना किया जाये| इनका चयन शासन की मंशा के अनरूप ही किया जाये| जिससे विधालयो की शैक्षिक सपोर्ट व गुणवत्ता बनी रहे|
संगठन ने यह भी कहा है की सह-समन्वयको की परीक्षा प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट से ही कराया जाये जिससे योग्य व शैक्षिक आहर्ता रखने वाले अध्यापको को भी मौका मिल सके|