फर्रुखाबाद: गंगा दशहरा पर उमडे जनसैलाब से बुरी तरह जाम लग गया| जिससे पुल के दोनों तरफ कई किलोमीटर लम्बी कतारे लग गयी| वही जाम में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा भी फंस गये| जिन्हें पुलिस काफी मशक्कत के बाद जाम से बाहर निकाल पायी| लेकिन यह सब करने में पुलिस को भी तकरीवन पांच घन्टे लग गये|
जनपद की सभी सीमाओ पर पुलिस तैनात थी बड़े वाहनों को घटियाघाट की तरफ आने से रोका जा रहा था लेकिन जो जरा आँखे दिखा देता वह अपने वाहन अन्दर पुल तक ले आता| नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते घटियाघाट पुल को जाने वाले सभी रास्तो में जाम लग गया और जाम भी ऐसा की पैर रखने की जगह नही| तभी तेज धूप में एक सिपाही की नजर एक कर कार पर पड़ी जिसमे मुख्यमंत्री के चाचा अभयराम बैठे थे जिन्हें देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये| लेकिन वह भीड़ के आगे बेबस थे| जाम इतना बड़ा था कि घटियाघाट पुल चक्का जाम हो गया|
जब पुलिस को पता चला कि गाड़ी में सीएम के चाचा बैठे है तो पुलिस उनकी गाड़ी निकालने के लिए फ़ोर्स टूट पड़ी| बड़ी मुश्किल से तकरीवन पांच घंटे जाम में फंसने के बाद उनकी गाड़ी को निकल कर पुलिस ने राहत की साँस ली| वही दूसरी तरफ पैदल निकलने बाले श्रद्धालुओं को भी तेज धूप में कई घंटो खड़ा रहना पड़ा| तब कही जा कर उन्हे गंगा में डूबकी लगाने का सौभाग्य मिल पाया| जाम में फँसे-फँसे कई महिलाये बेहोश हो गयी तो कई को उल्टियाँ होने लगी| वही जगह जगह लोगो ने श्रद्धालुओं के पीने के लिए पानी, शरबत व खाने के लिए पूडी सब्जी के भंडारे खोले जिसमे श्रद्धालुओं ने जम कर लुफ्त उठाया|