जरदोजी व्यापारी की पुत्री फांसी पर झूली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: काफी दिनों से दिमागी रूप से परेशान चल रही जरदोजी व्यापारी की पुत्री ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मो० मनिहारी छोटीगड़ी निवासी जरदोजी व्यापारी की 15 वर्षीय पुत्री का इलाज काफी दिनों से आगरा के अस्पताल में चल रहा था| बीते दिन वह अपने पिता के साथ आगरा चिकित्सक के पास दवाई लेने गयी थी| जहाँ डाक्टर ने कुछ दवाइयां बदल दी और खाने में कुछ परहेज बताया| शनिवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे घर पर कोई नहीं था उसी समय किशोरी ने कमरा बंद कर के फांसी लगा ली| शाम तकरीबन 6:30 के बाद जरदोजी व्यापारी जब अपने घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई|

परिजनों की मदद से गंभीर हालत में किशोरी को नीचे उतारा| परिजनों ने उसे लेकर नाला मछरट्टा में निजी अस्पताल में पहुंचे जहाँ डाक्टर ने जबाब दे दिया| उसके बाद शव को अन्य प्राइवेट अस्पताल में ले गये वहाँ पर भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया| और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया|